इंडिया न्यूज़: (Attack on Punjabi Actor Aman Dhaliwal) जोधा अकबर और बिग ब्रदर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके पंजाब के मशहूर एक्टर अमन धालीवाल (Aman Dhaliwal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक जिम में वर्कआउट कर रहे अमन धालीवाल पर एक अनजान शख्स ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हमले की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
- पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर अमेरिका में हुआ हमला
- पुलिस हिरासत में है हमलावर
- कंधे, गले और हाथ पर आई गंभीर चोटें
अमन धलीवाल पर हमला होते वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि सोशल मीडिया ट्विटर पर इस वीडियो को एक यूज़र ने शेयर किया है। अमेरिका में हुई ये घटना सुबह करीब 9.20 बजे की है। इस वायरल वीडियो में एक आदमी ने एक्टर अमन का हाथ पकड़ रखा है और उसके हाथ में एक कुल्हाड़ी है। अमन पर जिम में हमला करने वाला शख्स, ये कहते हुए नजर आ रहा है कि मुझे पानी चाहिए।
इस दौरान हमलावर अमन को धमकाता हुआ भी नज़र आ रहा है। अमन खून से लथपथ नजर आ रहें हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि हाथ पकड़े हुए व्यक्ति का ध्यान जैसे ही इधर-उधर भटकता है, तभी अमन उसे तुरंत धर दबोचते है और उसे ज़मीन पर गिरा देते हैं।
पुलिस हिरासत में है हमलावर
इसके वीडियो में कैलिफोर्निया जिम में मौजूद कुछ साथी भी अमन की मदद करते हुए नज़र आए और उन्होंने हमलावर को जकड़कर रखा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल वो शख्स पुलिस हिरासत में हैं।
वहीं, सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो के अलावा एक्टर की कुछ फोटोज़ भी सामने आई हैं, जिसमें उनके सिर के अलावा उनके कंधे, गले और हाथ पर भी काफी चोटें लगी हुई हैं। गंभीर रूप से घायल पंजाबी एक्टर अमन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया वो खतरे से बाहर हैं।
अमन के पिता ने कही ये बात
इस घटना को लेकर अमन के पिता मास्टर मिट्ठू सिंह ने मानसा में बताया कि हमला करने वाला कौन था और उसका मकसद क्या था। यह अभी सामने नहीं आ पाया है। हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि पंजाबी एक्टर के पिता मास्टर मिट्ठू सिंह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हैं और अकाली दल के नेता हैं।