India News (इंडिया न्यूज), Pure milk test: दूध स्वास्थ्य के लिए बेहद सेहतमंद होता है और हर घर में दूध आता है। वहीं कुछ लोग गाय भैंस का दूध मंगावाते हैं तो वहीं कुछ लोगों के घर में बाजार मिलने वाली थैलियों वाला दूध लेते हैं। लेकिन आजकल बाजार में मिलावटी दुध व सिंथेटिक दूध आ रहा है। इतना ही नहीं गाय भैंस पालने वाले डेयरी के लोग भी दूध में पानी मिलाकर बेच रहे हैं। ऐसे में हमें ये जानना बेहद जरूरी होता है कि जो दूध आपके घर में आ रहा है वो शुद्ध है या इसमे मिलाट रहता है। तो चलिए जानते हैं कुछ आसान तरीकों के बारे में जिससे हम मिलावटी और शुद्ध का आसानी से पता कर सकते हैं।
असली दूध को जब चखेंगे तो यह स्वाद में हलका सा मीठा होता है। दूध सूंघकर बता करिए कि उसमें से मीठेपन की खुशबू आ रही है तो दूध शुद्ध है। अगर नहीं तो उसमें से साबुन या डिटरजेंट जैसी महक आ रही होगी है। जिससे यह पता चलता है कि इसमें मिलावट की गई है।
दूध की एक बूंद किसी काली सतह पर डालिए। अगर ये नीचे आता दूध लकीर छोड़ते हुए और अगर वो गाढ़े रंग की सफेद लाइन पर बनती है तो दूध असली और शुद्ध है। अगर वो लाइन पारदर्शी सी दिखती है तो दुध मे मिलावट है।
इसके अलावा थोड़ा सा यानी एक चम्मच के करीब का दूध किसी कांच की बोतल में डालिए और उसे जोर-जोर हिलाइए। अगर दूध में झाग उठता है और आगर काफी देर बाद वो झाग बैठता है तो समझिए कि दूध में डिटरजेंट का मिलावट है। अगर वहीं झाग नहीं बनता है, तो दूध शुद्ध है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर गांव…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को लगातार हुई बारिश ने तापमान…
Amla Side Effects: आयुर्वेद से लेकर डॉक्टर तक सभी आंवले के गुणों की चर्चा करते…
Rahul Gandhi Pay Tribute To Manmohan Singh: जब डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके…
India News(इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Mandir Update: अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की जानकारी देते हुए…