India News (इंडिया न्यूज़), Putin Heart Attack: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थय को लेकर कई महीनों से अटकले लगाई जा रही है। जिसके बाद आज हार्ट अटैक की ख़बर सामने आ रही है। इस खबर को टेलीग्राम ग्रुप जनरल एसवीआर ने द्वारा साझा किया गया है। इस संगठन ने दावा किया कि यह संगठन रूस में रिटायर खुफिया अधिकारियों और क्रेमिलन के अधिकारियों से जानकारी निकालती है।
टेलीग्राम ग्रुप की खबर को ब्रितानी न्यूज आउटलेट्स द मिरर, जीबी न्यूज और द एक्सप्रेस में भी छापा गया है। खबर के मुताबिक रुस के राष्ट्रपति पुतिन को रविवार रात करीब 9.05 बजे अपने बेडरूम के फर्श पर खाने-पीने की चीजों के पास में गिरा हुआ पाया गया। जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने शोर और राष्ट्रपति के फर्श से टकराने की आवाज सुनी तो वे कमरे में पहुंचे।
जनरल एसवीआर टेलीग्राम ग्रुप में बतया गया कि, ‘संभव है जब राष्ट्रपति पुतिन गिरे तो मेज पर रखे बतर्नों पर हाथ लगा होगा और उसकी शोर सुनकर ही सुरक्षा अधिकारी कमरे में आए।’ टेलीग्राम ग्रुप ने आगे कहा, “जब पुतिन फर्श पर गिरे हुए थे तो उनकी आंखे पलटी हुई थी।” जनरल एसवीआर के मुताबिक, बगल के कमरे से राष्ट्रपति पुतिन के डॉक्टर को बुलाया गया। तत्काल उपचार मिलने के बाद पुतिन को होश आया। जिसके बाद पुतिन को एक दूसरे कमरे में ले जाया गया। वहां उनकी इलाज की गई।
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…
आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं। जानकारी के लिए…