India News ( इंडिया न्यूज़ ) Quran Burning: ईद पर कुरान जलाने की घटना को लेकर स्वीडन के खिलाफ पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है। वहीं पाकिस्तान ने इस घटना पर आज विरोध दिवस मनाया। उसी दिन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के नेता साद हुसैन रिजवी ने कहा कि पाकिस्तान को इस्लाम के खिलाफ ईशनिंदा रोकने के लिए स्वीडन के खिलाफ युद्ध की घोषणा करनी चाहिए।स्वीडन के स्टॉकहोम में 28 जून को सेंट्रल मस्जिद के बाहर एक व्यक्ति की ओर से कुरान को फाड़ने और जलाने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान में शुक्रवार की नमाज के बाद स्वीडन के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ।
मुस्लिम देशों में स्वीडन के खिलाफ भारी गुस्सा है। वहीं, नाटो महासचिव ने बचाव करते हुए कहा कि यह घटना आक्रामक और आपत्तिजनक थी, लेकिन अवैध नहीं थी। तो बता दे कि लोगों ने देशों में इसका विरोध प्रदर्शन किया है।पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन का आह्वान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने किया था। उन्होंने लिखा, “एक बदकिस्मत व्यक्ति के हाथों पवित्र कुरान के अपमान के बारे में अपनी भावनाओं और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए, हम सभी आज पवित्र कुरान दिवस के शीर्षक के तहत देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे और शुक्रवार की नमाज के बाद सभी पाकिस्तानी मुस्लिम तबकात उठाएंगे।
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान संसद में एक प्रस्ताव पारित कर स्वीडन से कुरान के अपमान के खिलाफ उचित कदम उठाने का आग्रह किया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने स्वीडन के साथ सभी राजनयिक संबंधों को खत्म करने की मांग करते हुए पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़े-
India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश में राजनीति हमेशा गरमाई रहती है। इसी क्रम…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Gaya News: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मूर्ति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jahangirpuri Mandir: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मंदिर परिसर में हुई…
India News RJ (इंडिया न्यूज़), Shanti Dhariwal: एकल पट्टा मामले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल…
कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया में हुआ था। उनकी मां का…
Salman Khan Recieved Fresh Death Threat: सलमान खान को मिली इस धमकी से एक बार फिर…