India News ( इंडिया न्यूज़ ) Quran Burning Sweden: ईद के पर्व पर यूरोप के एक देश स्‍वीडन में मस्जिद के बाहर कुरान जलाई गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, फुटेज में एक प्रदर्शनकारी कुरान को उछालता, जलाता हुआ और स्वीडन का झंडा लहराता नजर आ रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि स्वीडन की सरकार ने कुरान जलाने की घटना पर, उस प्रदर्शनकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि सरकार ने अभिव्यक्ति की आजादी के तहत उसे इसकी इजाजत दी। घटना के बाद से सोशल मीडिया पर इस्‍लाम मजहब के अनुयायी विरोध जता रहे हैं।

स्‍वीडन की NATO सदस्‍यता पर पड़ेगा असर

यूरोप के देश स्‍वीडन की लंबे समय से यह मांग रही है कि उसे NATO की सदस्‍यता दी जाए। नाटो अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के बीच एक सैन्‍य संगठन है। इस समूह से जुड़े किसी एक भी देश पर हमला होने की स्थिति में सभी सदस्‍य देश एकजुट हो जाते हैं और मिलकर विरोधी पर सैन्‍य कार्रवाई करते हैं। स्‍वीडन नाटो का सदस्‍य बनने के लिए कई मौकों पर प्रयास भी कर चुका है।

तुर्की समेत भड़के ये मुस्लिम देश

स्‍वीडन में इस्‍लाम धर्म के खिलाफ होने वाली इस तरह की गतिविधियों के कारण तुर्किय इसमें सबसे बड़ा रोड़ा अटका सकता है। वो पहले भी इसमें बाधक बनता रहा है। तुर्किय एक मुस्लिम बहुसंख्‍यक देश है। कुरान जलाने की घटना के कारण उसके और स्‍वीडन के रिश्‍ते बेहद खराब रहे हैं। वहीं इस्लामिक देश सऊदी अरब ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। सऊदी के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह के घृणित कृत्य को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़े-