(दिल्ली) : आर्थिक तंगी, बदहाली और महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान को दुनियाभर से दूर -दूर तक कोई मदद मिलती नहीं दिख रही है। खाने के लिए रोटी और उसे पकाने के लिए गैस तक लोगों को नहीं मिल पा रही है। पाकिस्तान लगभग दूसरा श्री लंका बन चुका है लेकिन वहां के नेताओं के तेवर काम होने के नाम नहीं ले रहे। बता दें, कुछ दिनों पूर्व पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कंगाली पर सबकुछ अल्लाह भरोसे छोड़ दिया था। अब महंगाई पर पाकिस्तान की तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी के नेता मौलाना साद रिजवी ने अजीबोगरीब बयान दिया है। साद रिजवी ने कहा है कि एक हाथ में कुरान लो और दूसरे में एटम बम ले लो फिर देखो कौन पैसे नहीं देता है। इसके आगे उन्होंने पाकिस्तान सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि तुम दुनिया के हर दरवाजे पर भीख मांगते हो लेकिन कोई भीख नहीं देता नहीं हैं।

साद रिजवी ने यहां तक कहा है, ‘तुम लोग अपने वजीर-ए-आजम को लेकर, पूरी कैबिनेट को लेकर पूरा जहाज भरकर, आगे चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को बिठाकर दुनिया के कोने-कोने में जाकर झोली फैलाकर भीख मांग रहे हो। कोई तुम्हें देता हैभीख, कोई नहीं देता। कोई अपनी शर्त मनवाता है। तुम कहते हो पाकिस्तान की सड़कों पर निकलने से कुछ नहीं होता। मैं पूछता हूं क्यों जा रहे हो पैसे मांगने?’

स्वीडन जाओ एटम बम लेकर

साद रिजवी ने कंगाली पर फॉर्मूला दते हुए कहा है कि , ‘एक बार बाहर निकलो, कुरान को दाएं हाथ में उठाए, एटम बम वाले बक्से को बाएं हाथ में उठाकर। फिर अपनी कैबिनेट को लेकर स्वीडन जाओ। फिर देखना सारी कायनात की नेमतें तुम्हारे पांव में न आ गईं तो हमारा नाम बदल देना।

बता दें, हाल ही में स्वीडन में कुरान जलाए जाने का मामला सामने आया था। साद रिजवी ने इस मामले पर भी पाकिस्तान सरकार को घेरते हुए कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों को पाकिस्तान की सरकार सबक नहीं सिखा पाई। मालूम हो, फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाए जाने पर भी साद मोहम्मद ने विरोध प्रदर्शन किया था।