India News (इंडिया न्यूज़), Raghav Chadha Suspended: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा की राज्यसभा से निलंबित किए जाने के मामले में आज (3 नवंबर) को सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने राघव चड्ढा को एक और मौका देने का फैसला लिया है। इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट द्वारा कहा गया कि अगर राघव चड्ढा उपराष्ट्रपति और चेयरमैन जगदीप धनखड़ से मिलकर माफी मांगते हैं, तो उनके निलंबन को खत्म करने पर विचार किया जा सकता है। वह एक युवा सदस्य हैं, इसलिए मौका दिया जा रहा है।
- राघव चड्ढा ने मांगा समय
- निलंबन को खत्म करने पर विचार संभव
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
इस मामले को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से उन्होंने समय मांगा है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि मैं राज्यसभा के सभापति (जगदीप धनखड़) से व्यक्तिगत रूप से मिलूं। इसको देखते हुए और अपने निलंबन को लेकर सभापति के साथ जल्द से जल्द बैठक करने के लिए मैंने समय मांगा है।”
वहीं कोर्ट की ओर से डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि चड्ढा को इस मामले पर बिना शर्त माफी मांगने के लिए राज्यसभा के सभापति से मिलना होगा। जिसके बाद उनके रवैया को देखते हुए इस संबंध में आगे कदम उठाया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि आप नेता राघव चड्डा को 11 अगस्त को निलंबित किया गया था। राघव चड्ढा पर कुछ सांसदों ने आरोप लगाया था कि राघव ने बिना उनकी सहमति के प्रस्ताव में नाम जोड़ दिया था। जिसमें विवादास्पद दिल्ली सेवा विधेयक की पड़ताल के लिए एक प्रवर समिति के गठन की मांग की गई थी।
Also Read:
- Chhattisgarh BJP Manifesto: छत्तीसगढ़ में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, राम लला दर्शन सहित कई बड़ी घोषणाएं
- Telangana Election 2023: AIMIM ने ठोकी ताल, 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी
- Ravi Prakash Verma Resign: आगामी चुनाव के पहले अखिलेश को बड़ा झटका, कद्दावर नेता ने छोड़ा साथ