Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi: राहुल गांधी (Rahul gandhi) की नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पूरी हो चुकी है। बता दें कि लाल चौक के पार्टी कार्यालय पर राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया और इसके बाद जनता को संबोधित भी किया है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान आज फिर से इस बात का जिक्र किया कि आखिर क्यों उन्होंने इतनी कड़ाके की ठंड में भी एक टी-शर्ट में यात्रा पूरी की है। लेकिन इस बार जो राहुल गांधी ने किस्सा सुनाया है वो पिछली बार से काफी अलग था। इस किस्से को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में अपने स्वेटर न पहनने की वजह बताई है। उन्होंने कहा, “उनकी यात्रा के दौरान उनके पास 4 बच्चे आए थे। वो चारों मजदूर लग रहे थे क्योंकि उनके शरीर पर काफी मिट्टी थी। मैंने नीचे झुककर चारों बच्चों को गले लगाया। उस दौरान सर्दी की शुरुआत हुई थी, लेकिन उन चारों बच्चों ने कपड़े भी नहीं पहने थे, वो ठंड से कांप रहे थे। उन बच्चों को देख कर लग रहा था कि उन लोगों ने खाना भी नहीं खाया है। उन्हें देखकर मुझे एहसास हुआ कि अगर यह बच्चे स्वेटर या जैकेट नहीं पहन रहें हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।”
इसके आगे राहुल ने ये भी कहा, “मैं ये बताने से इसलिए झिझक रहा था क्योंकि उस दौरान मेरे साथ एक व्यक्ति थे, जिन्होंने मुझसे कहा था कि ये बच्चे गंदे हैं और आपको इनके पास नहीं जाना चाहिए। तब मैंने उनसे कहा कि मैं ये सब नहीं मानता, वो आपसे और मुझसे दोनों से ही साफ हैं।”
साथ ही बता दें कि जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची थी तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया था कि वो इतनी ठंड में भी स्वेटर या जैकेट क्यों नहीं पहनते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि “मैं ठंड से नहीं डरता हूं। जो भी कोई ठंड से डरता है वो स्वेटर पहनता है।” कड़ाके की ठंड में भी टी-शर्ट पहनकर यात्रा करने पर काफी चर्चा हो रही थी। इनकी मां और पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी भी उनसे ठंड नहीं लगने को लेकर बात करती रहती थीं।
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…