इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गाँधी ने गुजरात के मुद्रा पोर्ट पर बरमाद ड्रग्स को लेकर केंद्र सरकार और गुजरात सरकार पर निशाना साधा,राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा की गुजरात के मुद्रा पोर्ट पर बरामद ड्रग्स,21 सितम्बर को 3000 किलो 21000 करोड़ रुपये का,22 मई को 56 किलो 500 करोड़ और 22 जुलाई को 75 किलो 375 करोड़ रुपये का,राहुल गाँधी ने पूछा की डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो लगातार ड्रग्स-शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं? गुजरात के युवाओं को नशे में क्यों धकेला जा रहा है?
राहुल गाँधी ने सरकार से दो सवाल भी पूछे,उन्होंने ट्विटर पर लिखा है-
1. एक ही पोर्ट पर 3 बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, उसी पोर्ट पर लगातार ड्रग्स कैसे उतर रही है?
2. क्या गुजरात में कानून व्यवस्था ख़त्म है? माफिया को कानून का कोई डर नहीं? या ये माफिया की सरकार है?
उनके इन आरोपों पर जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा की राहुल गाँधी अपनी सतही राजनीती के लिए जाने जाते है,वह राजनीती को लेकर कभी गंभीर नही रहते,उन्हें मुद्दों की ठीक से जानकारी नहीं है,वह अलग दौर था जब ड्रग्स पकड़े नही जाते थे और ड्रग्स माफिया खुलेआम घूमते थे.
संबित पात्रा ने आगे कहा की आज बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ा जा रहा है और यह भारतीय की एजेंसियो द्वारा पकड़ा जा रहा है,राहुल गाँधी तस्करी के बारे में क्या जानते है? जब मुंबई पर हमला करने वाले समुन्द्र के रास्ते का इस्तेमाल करके मुंबई पर हमला कर रहे थे,तब राहुल गाँधी पार्टी करने में व्यस्त थे.
India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…
India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए…
Bizarre News: हैदराबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने…
अफगानिस्तान की इस चीज से मिलती है 100 घोड़े जितनी ताकत, 350 रुपये की कीमत…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Barmer News: रागेश्वरी थाना क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी (छोटू) में बुधवार…
Fear Of Terrorist Attack: पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित आतंकी भारत में घुसपैठ की तैयारी…