होम / Arvind Kejriwal News: राहुल गांधी बने केजरीवाल परिवार के मददगार! आज मुलाकात के दौरान कर सकते हैं ये मदद

Arvind Kejriwal News: राहुल गांधी बने केजरीवाल परिवार के मददगार! आज मुलाकात के दौरान कर सकते हैं ये मदद

Raunak Kumar • LAST UPDATED : March 22, 2024, 9:27 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निर्देशालय ने गुरुवार (21 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद देश का राजनीतिक पारा बढ़ गया है। विपक्ष केंद्र सरकार के ऊपर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगा रहा है। इस बीच कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के परिवार से शुक्रवार (22 मार्च, 2024) को मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान वह केजरीवाल के परिजन को कानूनी मदद मुहैया कराने की भी कोशिश कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सीएम के घर वालों से राहुल गांधी ने संपर्क किया और उन्हें कांग्रेस के समर्थन का पूरा आश्वासन दिया है।

राहुल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल के गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर कहा कि डरा हुआ तानाशाह, एक मरा लोकतंत्र बनाना चाहता है। उन्होंने लिखा कि मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था। इसके लिए अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है। इसका इंडिया गठबंधन मुंहतोड़ जवाब देगा।

Arvind Kejriwal Arrest Updates: सीएम केजरीवाल को कल PMLA कोर्ट में पेश करेगी ED, लॉकअप में कटेगी रात

शराब नीति घोटाले में केजरीवाल गिरफ्तार

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार (21 मार्च) शाम को दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े एक केस में दिल्ली सीएम को पूछताछ और तलाशी के बाद आधिकारिक आवास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी टीम अब्दुल कलाम रोड स्थित दफ्तर लेकर पहुंची थी। गौरतलब है कि ईडी ने ये कार्रवाई दिल्ली सीएम के उच्च न्यायालय से याचिका खारिज होने के बाद किया है। दरसक, दिल्ली हाईकोर्ट ने जबरन कार्रवाई से सुरक्षा की मांग वाली केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी। बता दें कि जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 9 बार समन भेजा था, मगर वह पेश नहीं हो रहे थे।

Arvind Kejriwal के गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, जानें इनकम टैक्स आफिसर से लेकर सीएम तक का कैसा रहा सफर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.