Bharat Jodo Yatra(Hoshiarpur): कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक युवक ने राहुल गांधी को गले लगाने की कोशिश की. हालांकि, वहां मौजूद राहुल गांधी के सुरक्षा कर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ कर लिया और बहां से हटा दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?
इस मौके पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने मीडिया को बताया युवक वह राहुल गांधी का प्रशंसक औऱ चाहने वाला था. जिसने अति उत्साहित होकर राहुल गांधी को गले लगा लिया. इसमें राहुल की सिक्योरिटी को किसी भी प्रकार से दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. देखिए नीचे वीडियो में-
भारत जोड़ो यात्रा का रूट
आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब के होशियारपुर में है. इसी तरह 18 जनवरी को मुकेरियां के भंगला से यात्रा टोल प्लाजा होते हुए राहुल की भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल प्रदेश में प्होरवेश कर जाएगी और सिर्फ एक दिन के लिए हिमाचल में भी रहेगी इसके ठीक बाद 19 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे पठानकोट में राहुल गांधी एक रैली को संबोधित करेंगे. और यह यात्रा जम्मू-कश्मीर सीमा में प्रवेश कर जाएगी. जहां 26 जनवरी को राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में झंडा फहराएंगे.
Also Read: एक बार फिर गोलीकांड से दहला अमेरिका,7 की मौत 8 घायल