Rahul Gandhi Court Hearing: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात के सूरत कोर्ट में ‘मोदी सरनेम’ मामले में आज सजा पर रोक लगाने की यचिका पर फैसला आना हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट तक कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। इस मामले में राहुल गांधी को 2 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
कोर्ट में सुनवाई होने से पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, राहुल ने ट्विटर पर आज सुबह एक वीडियो शेयर किया है। इसे ट्वीट करते हुए नेता ने लिखा- “एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के, बिजली सेठ की, कोयला सेठ का, सड़कें सेठ की, खदानें सेठ की, ज़मीन सेठ की, आसमान सेठ का, सेठ किसका? सेठ ‘साहेब’ का!”
बता दें राहुल ने 3 अप्रैल को कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी। कानून के जानकारों के अनुसार, अगर अदालत नेता के पक्ष में अपना फैसला सुनाती है तो फिर उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती है। कांग्रेस नेता की तरफ से कन्विक्शन रद्द करने की अपील की गई है। अगर अदालत इस अपील को मंजूरी देती है तो राहुल को इससे राहत मिल सकती है।
‘मोदी सरनेम’ मामले में सूरत कोर्ट ने 23 मार्च को दोषी ठहराया था। उन्होनें 13 अप्रैल, 2019 को एक चुनावी रैली के दौरान मोदी सरनेम से संबंधित टिप्पणी की थी। इसी के तहत वो दोषी ठहराए गए थे। कोर्ट ने उन्हें दो साल के कारावास की सजा सुनाई साथ ही उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई।
ये भी पढ़ें: ‘मोदी सरनेम’ मामले में राहुल गांधी की सजा रहेगी बरकरार या मिलेगी राहत, आज कोर्ट सुनाएगी फैसला
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो…
किसी तरह जान बचाकर Russia आने के बाद Bashar al-Assad की मुसीबतें कम नहीं हुई…
Mozambique:दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका में स्थित छोटे से देश मोजाम्बिक में चुनाव में धोखाधड़ी के आरोपों को…
Green Card In America: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 26 December 2024: टीवी के सबसे चर्चित और रोमांचक सीरियल…
India News (इंडिया न्यूज),MP Datia Crime: मध्य प्रदेश के दतिया में 21 साल पुराने सामूहिक नरसंहार…