Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार यानि कल (3 अप्रैल) को मानहानि मामले में सूरत जाएंगे। वह दोपहर 12:30 बजे सूरत पहुंचेंगे और वहां से सीधे आठवा लाइंस स्थित सूरत जिला एवं सत्र न्यायालय कोर्ट पहुंचकर अर्जी दाखिल करेंगे। इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
गुजरात में कल कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगेगा। राहुल गांधी सूरत कोर्ट में पेश होंगे। इस दौरान गुजरात कांग्रेस नेता भी उनके साथ रहेंगे। वहीं ये कोशिश रहेगी कि वो अपनी राजनीतिक ताकत भी दिखाएं।
राहुल के साथ कल दिल्ली से कौन-कौन नेता उनके साथ सुरत पहुंचेंगे इसका अभी फैसला नहीं हुआ है। खबर है कि सीनियर लीडर्स उनके साथ रहेंगे। इस दौरान राहुल मीडिया से भी वो मुखातिब हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है की हायर कोर्ट में अपील सहित अन्य विकल्पों पर भी फैसला हो सकता है।
दरअसल, नेशनल पॉलिटिक्स में बीते कुछ दिनों से मुद्दे छाए हैं। इसी कारण संसद में भी कामकाज नहीं हो पा रहा है। सत्ताधारी पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी कैंब्रिज में दिए अपने भाषण पर माफी मांगे। वहीं विपक्ष ने इससे साफ इनकार करते हुए सरकार को अडानी के मामले में जेपीसी की मांग की है।
बता दें 2019 लोकसभा चुनाव कैंपन के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ एक बयान दिया था। इसी मामले में सूरज कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद अगले दिन उनकी लोकसभा सदस्यता भी खत्म कर दी गई। इसके अलावा राहुल को 12 तुगलक लेन का आवास खाली करने का भी नोटिस मिला।
ये भी पढ़ें: ‘सावरकर कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं पुरानी बात है’- शरद पवार
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…