नई दिल्ली (Bharat jodo yatra): कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया। उसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष में अभी मतभेद है, लेकिन वह बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ एकजुट होकर होगा और उनके खिलाफ लड़ेगा। उन्होंने बातचीत में यह भी कहा कि एक तरफ कांग्रेस का नजरिया है और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस का अहंकार एवं नफरत का नजरिया है।

यात्रा के संदर्भ में राहुल गांधी ने कहा कि मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। लाखों लोगों से मेरी मुलाकात हुई। यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ने का था, नफरत और हिंसा के खिलाफ यह यात्रा थी। भारत जोड़ो यात्रा को लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है। यात्रा के लोगों का प्यार और सहयोग भी बहुत मिला। राहुल ने कहा कि ये यात्रा खत्म नहीं हुई, बल्कि ये शुरुआत है।

विपक्ष को लेकर बोले राहुल गांधी

विपक्ष की एकजुटता के सवाल करने पर राहुल गांधी ने कहा कि आप किस आधार पर कह रहे हैं कि विपक्ष बिखर चुका है। विपक्षी एकता बातचीत और एक दृष्टिकोण के बाद आती है। यह कहना सही नहीं है कि विपक्ष बिखरा हुआ है। विपक्ष में मतभेद हैं, लेकिन वह साथ खड़ा होगा और लड़ेगा। उन्होंने कहा यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा है तो दूसरी तरफ गैर बीजेपी ताकतें हैं।

कश्मीर में हो रही है टारगेट किलिंग- राहुल गांधी

कश्मीर की सुरक्षा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू- कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से यहां के लोगों को टारगेट किया जा रहा है। जम्मू- कश्मीर में टारगेट किलिंग और ब्लास्ट हो रहे हैं। अगर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो बीजेपी लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं करती, गृह मंत्री अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते?

चीन को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चीन के साथ सख्ती से निपटने की जरूरत है और उसे यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि वह हमारी जमीन पर बैठा हुआ है और इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/bjp/amit-shah-addressed-rally-from-mobile-due-to-bad-weather/