India News (इंडिया न्यूज),Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। आपको बता दें कि पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें कुलियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद माना जा रहा है कि राहुल ने उनसे मिलने का प्लान बनाया।
कुली की वर्दी में दिखे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे कुलियों से मुलाकात की। उनका हाल-चाल जाना और काम करने के दौरान उन्हें आने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछा। आपको बता दें राहुल गांधी रेलवे स्टेशन पर सामान उठाते भी नजर आए और लाल रंग की कुली की वर्दी में रेलवे स्टेशन पर दिखे।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार राहुल गांधी से आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिलने के दौरान, मौजूद एक शख्स ने कहा, बेहद खुशी हुई कि राहुल गांधी यहां (आनंद विहार) ऑटो चालकों और कुलियों से मिले। उन्होंने कहा कि वह हमारे मुद्दों को सरकार के सामने रखेंगे,”
राहुल गांधी एक ‘अच्छे आदमी’ हैं
यह भी पढ़ेंः- Parliament Special Session Live : लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से पारित होगा महिला आरक्षण बिल, जानें कब होगा लागू