Rahul Gandhi to visit Wayanad: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जब से रद्द हुई है वह तब से संकट से जूझ रहे हैं। संसद से अयोग्यता के बाद राहुल लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि मंगलवार यानि 11 अप्रैल को राहुल अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे। यहा वह एक सभा को संबोधित करेंगे और रोडशो भी करेंगे। बता दें सदस्यता जाने के बाद यह राहुल का पहला वायनाड दौरा है।
राहुल गांधी को गुजरात की अदालत ने साल 2019 के मानहानि मामले में दोषी करारा है और उन्हें दो साल की कैद की सज़ा सुनाई है। इसके बाद उनकी संसद की सदस्यता भी खत्म कर दी गई थी। इस मामले में राहुल 13 अप्रैल तक जमानत पर हैं।
हाल ही में राहुल ने एक ट्वीट किया था जिस पर जमकर बवाल मचा है। उन्होंने शनिवार (8 अप्रैल) को ट्विटर पर गौतम अडानी के साथ कांग्रेस के पांच पूर्व नेताओं के नाम वाला एक ग्राफिक्स शेयर किया था। इसमें बीजेपी जॉइन करने वाले हिमंत बिस्व सरमा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनिल एंटनी, किरण रेड्डी का नाम शामिल था। वहीं गुलाम नबी आजाद का भी नाम शामिल था। उनके इस ट्वीट पर असम सीएम सरमा ने उन्हें ‘कोर्ट में देखने’ की धमकी दी थी।
बता दें अडानी केस में कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर राहुल ने संसद में विरोध किया था। मामले में विपक्ष हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आधार पर गौतम अडानी और समूह पर जेपीसी जांच की मांग कर रहा है। वहीं राहुल ने संसद सत्र के दौरान अडानी और पीएम मोदी की एक तस्वीर डिस्प्ले की थी। तस्वीर में पीएम मोदी रिलेक्स होकर अडानी के साथ मीटिंग करते नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़ें: अब राहुल गांधी के सामने क्या है रास्ता?
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…