Rahul Gandhi to visit Wayanad: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जब से रद्द हुई है वह तब से संकट से जूझ रहे हैं। संसद से अयोग्यता के बाद राहुल लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि मंगलवार यानि 11 अप्रैल को राहुल अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे। यहा वह एक सभा को संबोधित करेंगे और रोडशो भी करेंगे। बता दें सदस्यता जाने के बाद यह राहुल का पहला वायनाड दौरा है।
राहुल को 13 अप्रैल तक जमानत
राहुल गांधी को गुजरात की अदालत ने साल 2019 के मानहानि मामले में दोषी करारा है और उन्हें दो साल की कैद की सज़ा सुनाई है। इसके बाद उनकी संसद की सदस्यता भी खत्म कर दी गई थी। इस मामले में राहुल 13 अप्रैल तक जमानत पर हैं।
कांग्रेस नेता के ट्वीट पर बवाल
हाल ही में राहुल ने एक ट्वीट किया था जिस पर जमकर बवाल मचा है। उन्होंने शनिवार (8 अप्रैल) को ट्विटर पर गौतम अडानी के साथ कांग्रेस के पांच पूर्व नेताओं के नाम वाला एक ग्राफिक्स शेयर किया था। इसमें बीजेपी जॉइन करने वाले हिमंत बिस्व सरमा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनिल एंटनी, किरण रेड्डी का नाम शामिल था। वहीं गुलाम नबी आजाद का भी नाम शामिल था। उनके इस ट्वीट पर असम सीएम सरमा ने उन्हें ‘कोर्ट में देखने’ की धमकी दी थी।
अडानी मामले को लेकर राहुल का विरोध
बता दें अडानी केस में कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर राहुल ने संसद में विरोध किया था। मामले में विपक्ष हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आधार पर गौतम अडानी और समूह पर जेपीसी जांच की मांग कर रहा है। वहीं राहुल ने संसद सत्र के दौरान अडानी और पीएम मोदी की एक तस्वीर डिस्प्ले की थी। तस्वीर में पीएम मोदी रिलेक्स होकर अडानी के साथ मीटिंग करते नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़ें: अब राहुल गांधी के सामने क्या है रास्ता?