India news (इंडिया न्यूज़) rahul gandhi : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। बता दें, सोमवार को राहुल ने कहा है कि इस साल एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी 150 सीटें जीतेगी। राहुल ने यह दावा सोमवार को दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ मैराथन मीटिंग के बाद किया। इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि राहुल के इस बयान में कितना दम है।
कांग्रेस को उम्मीद, बीजेपी के खिलाफ असंतोष का मिलेगा फायदा
बता दें, राहुल के दावे के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला ने भी जानकारी दी है कि पार्टी की आंतरिक रिपोर्ट में 150 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। साथ ही बुंदेला का कहना है कि पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ जबरदस्त असंतोष है। इसका फायदा पार्टी को मिलेगा। इसके आगे बुंदेला ने यह भी बताया कि विंध्य से लेकर ग्वालियर-चंबल और मालवा-निमाड़ से महाकौशल तक, हर क्षेत्र में पार्टी को पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
aslo read ; http://कुनो नेशनल पार्क में आखिर क्यों हो रही चीतों की मौत, कारण जानने के लिए नामीबिया जाएगी स्पेशल टीम