इंडिया न्यूज़ (इंदौर, rahul navlani arrested in vaishali takkar suicide case): टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर मामले में इंदौर पुलिस ने मुख्य आरोपी और वैशाली के पड़ोसी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। वैशाली के घर से मिले सुसाइड नोट से पता चला था कि राहुल और उसकी पत्नी दिशा वैशाली को पिछले ढाई सालों से परेशान कर रहे थे। इस वजह से ही तंग आकर एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली। इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण मिश्रा ने राहुल के गिरफ्तार होने की जानकारी दी.

वैशाली के निधन के बाद वैशाली के कई करीबी दोस्तों ने भी राहुल का नाम लेकर बड़े खुलासे किए हैं। करीबियों के अनुसार राहुल शादीशुदा था, लेकिन वो एक्ट्रेस को कई सालों से परेशान कर रहा था। राहुल, वैशाली के इंटीमेट फोटोज को लेकर उसे धमकी दे रहा था।

ससुराल सिमर का फेम समेत कई टॉप रेटिंग शो की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को इंदौर में अपने घर में सुसाइड कर लिया था। टीवी पर हमेशा हंसती-मुस्कुराती नजर आने वाली वैशाली की इस खबर ने उनके परिवार और फैंस को सदमे में ला दिया था। वहीं वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के बाद पुलिस को उनके कमरे से सुसाइड नोट और डायरी भी मिली थी।

नोट से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए और पता चला कि उन्हें राहुल नवलानी और उसकी पत्नी इतना प्रताड़ित कर रहे थे।

वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में अब तक क्या-क्या हुआ, जानें

1-16 अक्टूबर को वैशाली का शव इंदौर के उनके घर में फंदे से लटकता मिला.
2– पुलिस ने आत्महत्या के बाद वैशाली के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया.
3– सुसाइड नोट पढ़ने के बाद पुलिस ने वैशाली के मोबाइल, लैपटॉप और पर्सनल डायरी को जब्त कर लिया था, जिससे कई खुलासे हुए.

4– सुसाइड नोट में कारोबारी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा को वैशाली ने आत्महत्या का जिम्मेदार बताया था.

5– राहुल नवलानी की वजह से एक्ट्रेस की सगाई भी टूट गई थी इस वजह से वह अवसाद में थी.
6– वैशाली के सुसाइड नोट और पर्सनल डायरी से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने राहुल नवलानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए धारा 306 में केस दर्ज किया है और हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है.

7– पुलिस कई इलेक्ट्रॉनिक सामने की भी जांच कर रही है ताकि मामले की जड़ तक जाया जा सके और सबूत जमा किये जा सके.

8– वैशाली की मां के अनुसार राहुल नवलानी उनकी बेटी को काफी ज्यादा प्रताड़ित कर रहा था और उसने वैशाली को आत्महत्या के लिए मजबूर किया.

9– वैशाल के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है.
10– वैशाली मौत मामले में राहुल, दिशा के अलावा दिशा के भाई रोहित को भी वैशाली की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है.

11– इंदौर पुलिस कमिश्नर इससे पहले कहा था कि राहुल नवलानी देश छोड़ने की फिराक में है इसलिए राहुल नवलानी, पत्नी दिशा और उसके परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था.

12- इसके बाद आज राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया गया.

वैशाली ठक्कर ने एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स में काम किया है। उन्होंने ‘सुसराल सिमर का’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे टीवी सीरियल्स के अलावा ‘सुपर सिस्टर्स’, ‘विश या अमृत’, ‘मनमहोनी 2’ और ‘ये है आशिकी’ में भी नजर आ चुकी थीं.