India News(इंडिया न्यूज), Raigarh Red Alert: पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे राज्यों में काफी तेजी से बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। वही महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश का कहर इतना बढ़ गया है कि, वहां पर गंभीर जलजमाव हो गया है। इसी भारी बारिश को देखते हुए रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। यानी 26 जुलाई को सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है और रायगढ़ जिले में मौसम विभाग ने ‘रेड’ अलर्ट जारी कर दिया है।
रायगढ़ जिले में किया गया रेड अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को पहले ही भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी और 27 जुलाई तक महाराष्ट्र के छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन वही मौसम विभाग ने अब रायगढ़ जिले को लेकर एक नया भविष्यवाणी कर दी है। रायगढ़ जिले में ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
बता दें कि मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर कहा है कि, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर और सतारा जैसे जिलों में 27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं आईएमडी मुंबई का पूर्वानुमान है कि मुंबई, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकता है।