Top News

Chhath Special Trains: बिहार-यूपी से यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट और टाइमटेबल

Special Trains on Chhath Puja: छठ महापर्व के समापन के बाद अब यात्रियों को वापसी की चिंता सता रही है। तो वहीं कुछ लोगों ने वापसी आना भी शुरु कर दिया है। इस बीच अगर आपको ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। तो बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कईं पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। खासकर बिहार से कईं ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

यहां मिलेगी स्पेशल ट्रेने

यात्रियों की सुविधा और भीड़-भाड़ को देखते हुए मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पटना से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसी तरह सहरसा से अंबाला के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। यात्रियों को नई दिल्ली, हावड़ा, मुंबई, अमृतसर, कोटा आदि स्टेशनों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

सात नवंबर तक सभी ट्रेनों की सीटें बुक

रेल अधिकारियों के अनुसार, सात नवंबर तक सभी ट्रेनों की सीटें बुक हो चुकी हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने पटना सहित बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से छठ के तुरंत बाद स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है। अब आप छठ पूजा के बाद आसानी से अपने काम पर वापस लौट सकते हैं। साथ ही इस यात्रा के दौरान आपको किसी भी परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। अब आपको घर से लौटने की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां देखिए पूरी लिस्ट और उनका टाइमटेबल।

बिहार से दिल्ली और पंजाब के लिए चलेंगी ये ट्रेन

रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन तथा अतिरिक्त भीड़ भाड़ की निकास हेतु रेलवे मुजफ्फरपुरआनन्द विहार टर्मिनल, दरभंगा-दिल्ली, सहरसाअम्बाला तथा राजेन्द्र नगर- आनन्द विहार के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं।

दरभंगा-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन

05531 दरभंगा-दिल्ली जंक्शन स्पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा) दिनांक 02.11.2022 को दरभंगा से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 04.30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर जंक्श्न, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

मुजफ्फरपुर- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

05555 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा) दिनांक 02.11.2022 को मुजफ्फरपुर से रात्रि 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06.00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में बापूधाम, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, सीतापुर सिटी, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।

राजेन्द्र नगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

03251 राजेन्द्र नगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.11.2022 को राजेन्द्र नगर से शाम 04.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पूर्वाह्न 11:30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 03252 आनंद विहार टर्मिनल-राजेन्द्र नगर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.11.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.00 बजे राजेन्द्र नगर पहुंचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

सहरसा-अंबाला-सहरसा स्पेशल ट्रेन

05551 सहरसा–अंबाला स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.11.2022 और 05.11.2022 को सहरसा से सुबह 09.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे अंबाला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05552 अंबाला-सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.11.2022 तथा 06.11.2022 को अंबाला से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06.10 बजे सहरसा पहुंचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सवाई मानसी जंक्शन, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…

7 minutes ago

इस बार भी कर्तव्य पथ पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…

1 hour ago

UP News: शरारती तत्वों ने मंदिर के चबूतरे पर फोड़ा अंडा, पुलिस को ‘शरारती’ की सरगर्मी से तलाश

India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…

2 hours ago

महिला और अति पिछड़ा वोटरों के साधने की कोशिश,अब JDU बताएगी CM का काम

India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…

2 hours ago

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कही ये बड़ी बात, अमित शाह पर निशाना साधा

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…

3 hours ago

हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड का अटैक, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…

3 hours ago