दिल्ली- एनसीआर (Weather Update): एनसीआर के आस- पास के इलाकों में रविवार को सुबह से ही आसमान में बदल छाए रहे और तेज हवाओ के साथ रुक- रुककर बारिश होती रही। तेज हवाओं के चलने से ठंड भी बढ़ गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और नई दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। बारिश होने से दिल्ली का वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के जाफराबाद, नजफगढ़, द्वारका, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज और आया नगर इलाके में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अफगानिस्तान और पड़ोसी क्षेत्र पर तीव्र पश्चिमी विक्षोभ ही बादल छाए रहने और दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना का कारण है। आईएमडी के मुताबिक, मौसम प्रणाली के कारण अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ स्थानों पर हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
आने वाले दिनों में राजस्थान-गुजरात में हो सकती है बारिश
रविवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो रही है। वहीं, 30 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है। अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख के हिस्सों और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 31 जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। बारिश की तीव्रता 30 जनवरी से कम हो सकती है।