India news (इंडिया न्यूज़) delhi weather : देश की राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। बता दें, इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार रात दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की थी।
मौसम विभाग ने किया था अलर्ट
बता दें, IMD ने अपने बुलेटिन में ट्वीट कर कहा था कि अगले 2 घंटों में दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम) हांसी, महम, रोहतक, झज्जर, फरुखनगर, नूंह (हरियाणा) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी/गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
ऐसा रहेगा तापमान
मालूम हो, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को कहा था कि अगले 24 घंटों में दिल्ली में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीँ, आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम 35 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है।
also read ;http://अमेरिका में मोहब्बत की दुकान खोलने जाएंगे राहुल, आज होंगे रवाना