India News (इंडिया न्यूज), Weather Update Today: देशभर में हो रही झमाझम बारिश एक तरफ लोगों को खुश कर रही है तो कहीं यह परेशानी का सबब बन गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज यानि 18 सितंबर का वेदर अपडेट दे दिया है। जिसके अनुसार कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आइए डालते हैं रिपोर्ट पर नजर।
मध्य प्रदेश में हालात बेकाबू
सबसे पहले मध्य प्रदेश की बात करें तो 20 से ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। वहीं गुजरात में 18 सितंबर के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। बता दें यहां अगले दिन 19 सितंबर को भी राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने के आसार हैं। वहीं दिल्ली समेत उत्तराखंड, जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में आज यानी 18 सितंबर को तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें:-