India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023: डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एन्ड चाइल्ड डेवलपमेंट ने आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी वर्कर, आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती योजना शुरु की गयी है। यह भर्ती राजस्थान के तीन जनपदों सीकर, भरतपुर एवं बारां के लिए शुरु की गयी है। इच्छुक महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। जानकारी के अनुसार इसकी आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई 2023 तक रहेगी।

आवेदन फॉर्म

अभ्यर्थी जो इस भर्ती में भाग लेना चाहती हैं वे आवेदन फॉर्म संबंधित परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय अथवा ग्राम पंचायत या विभागीय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। महिला उम्मीदवार आवेदन पत्र भरकर स्वयं से बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों में जमा कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

इसमें भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का पदानुसार 10वीं/ 12वीं पास होना चाहिए है। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता के प्रकरण में अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गयी है। उम्मीदवार का जिस ग्रामीण या शहरी आंगनबाड़ी केंद्र का चयन हो रहा है महिला का उस राजस्व ग्राम/ वार्ड का स्थानीय निवासी होना चाहिए।

ये भी पढ़े-  SSC CGL 2023 Tier 1 Admit Card: एसएससी सीजीएल का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड