इंडिया न्यूज़ : गुवाहाटी के वर्षापारा स्टेडियम में दिल्ली और राजस्थान के बीच मुकाबला जारी है। बता दें, इस मैच में दिल्ली ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हालाँकि दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर का ये फैसला गलत साबित हुआ। राजस्थान के बल्लेबाजों ने शुरुआत के पहले ओवर से ही दिल्ली के गेंदबाजों को जमकर कूटा। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाये। अब दिल्ली की टीम को इस मुकाबले को जीतना है तो उसे 200 रन बनाने होंगे।
गुवाहाटी में आया बटलर और यशस्वी का तूफान
मालूम हो, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने इस मुकाबले में तीन-तीन बदलाव किए। तोड़ -फोड़ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने दिल्ली के गेंदबाजों को जमकर धोया है। बता दें, इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। जिसमें बटलर ने 79 और यशस्वी के 60 रनों का योगदान शामिल है।
दिल्ली की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स-डेविड वॉर्नर ( कप्तान), मनीष पांडे, रोवमैन पावेल, ललित यादव, राइली रूसो, अक्षर पटेल, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार
राजस्थान की प्लेइंग -11
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन ( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर,ध्रुव जुरैल, रियान पराग, आर. अश्विन, शिमरॉन हेटमायर, युजवेंद्र चहल,जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट