India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Borewell Rescue: राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में फंसी 3 साल की मासूम बच्ची चेतना को बोरवेल में फंसे लगभग 19 घंटे होने को जा रहे है, लेकिन अभी तक बच्ची को बाहर नहीं निकाला गया है। पूरी रात SDRF और NDRF की टीम रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी रही।

Burari Factory Fire News: बुराड़ी पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग! एक की मौत, दो की हालत गंभीर

बच्ची को रेस्क्यू करने में लगी टीम

बता दें कि तमाम प्रशासनिक अमले के साथ जयपुर ग्रामीण और दौसा की SDRF टीम एवं किशनगढ़ से पहुंची NDRF की टीम मोर्चा संभाल रही थी। 19 घंटे से बच्ची ने कुछ नहीं खाया। मगर कैमरे के द्वारा चेतना का मूवमेंट कैप्‍चर हो रहा है। रेस्क्यू ने बताया कि बोरवेल में मिट्टी गिली है तो काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। रेस्क्यू टीम ने आगे बताया कि जल्द ही बच्ची को रेस्क्यू कर लिया जाएगा। साथ बच्ची के माता-पिता इतनी ठंड में बोरवेल के पास ही बैठे रहे।

Bhankrota Fire Accident: फर्नीचर फैक्ट्री में देर रात लगी आग, अंदर सो रहे थे मजदूर, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

ऐसे हुआ हादसा

आपको बता दें कि 23 दिसंबर को राजस्थान के कोटपुतली में एक 3 साल चेतना बोरवेल में जा गिरी। यह घटना बच्ची के घर से 10 किलोमीटर दूर सरुंड थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य को शरू किया। खाली पड़े बोरवेल की गहराई लगभग 700 फीट है। परिजनों ने बताया कि बच्ची घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान वो बोरवेल में गिर गई।