India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan CM Faces: राजस्थान विधानसभा चुनाव (राजस्थान चुनाव नतीजे 2023) के रुझानों में बीजेपी 112 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है। राजस्थान में बीजेपी को मिली बढ़त को देखकर पार्टी नेता खुश नजर आ रहे हैं। इस बार बीजेपी ने सीएम के लिए पहले से किसी के नाम का ऐलान नहीं किया है। इसके अलावा उसने अपने वरिष्ठ सांसदों को भी चुनाव में उतारा था। ऐसे में अब सवाल उठता है कि अगर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती है तो राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? आइए आपको उन पांच नेताओं के नाम बताते हैं जो बीजेपी के संभावित सीएम बन सकते हैं।
राजस्थान की विद्याधरनगर सीट से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने बढ़त बना ली है। राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी को सीएम के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, चुनाव के वक्त सीएम के सवाल पर दीया यही कहती थीं, ‘पार्टी के आदेश के मुताबिक काम किया जाएगा।’ वोटों की गिनती से पहले आए एग्जिट पोल में 5 फीसदी लोगों ने दीया कुमारी को सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया था।
राजस्थान में बीजेपी सांसद और महंत बालकनाथ का उतना ही प्रभाव है जितना यूपी में सीएम योगी का। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि यूपी की तर्ज पर बीजेपी महंत बालकनाथ को राज्य का सीएम बना सकती है। वोटों की गिनती से पहले आए एग्जिट पोल में 10 फीसदी से ज्यादा लोगों ने महंत बालकनाथ को सीएम के तौर पर अपनी पसंद बताया है। वोटों की गिनती में तिजारा सीट पर महंत बाबा बालकनाथ ने बढ़त बना रखी है।
राजस्थान में बीजेपी की ओर से सीएम के लिए एक नाम सांसद किरोड़ी लाल मीणा का भी चल रहा है। किरोड़ी लाल मीणा जमीनी नेता हैं। किरोड़ी लाल मीणा लगातार राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे थे। उनके बीजेपी के शीर्ष नेताओं से भी अच्छे संबंध हैं।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी राजस्थान के सीएम के तौर पर देखा जा रहा है। जोधपुर लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की राजस्थान में अच्छी पकड़ है। शेखावत ने खुद चुनाव नहीं लड़ा है। लेकिन माना जा रहा है कि अगर बीजेपी उन्हें सीएम बनाती है तो उन्हें करणपुर सीट पर होने वाले चुनाव में उतारा जा सकता है। दरअसल, करणपुर सीट पर वोटिंग से पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार की मौत हो गई थी। इसके चलते राज्य की 199 सीटों पर भी वोटिंग हुई।
राजस्थान बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक हैं। हालांकि चुनाव से पहले पार्टी उन्हें दरकिनार कर रही थी। बाद में वसुंधरा चुनावों में भी सक्रिय दिखीं। एग्जिट पोल सर्वे में सिर्फ 9 फीसदी लोगों ने ही वसुंधरा राजे को अपनी पसंद बताया था।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…