India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan BJP CM Candidate: बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे का नाम घोषित नहीं किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, वसुंधरा राजे सीएम फेस हो सकती हैं। बीजेपी के एक नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी जल्द ही राजस्थान में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में वसुंधरा राजे का नाम घोषित कर सकती है।
बता दें कि अब तक राजस्थान में बीजेपी की रणनीति एकदम अलग थी क्योंकि बीजेपी किसी को सीएम फेस के लिए आगे नहीं कर रही थी। वहीं, चुनाव परिणामों के बाद सीएम चेहरे पर फैसला होने की खबर आ रही थी। लेकिन बीजेपी ने अपनी रणनीति में किस तरह बदलाव किया कि राजस्थान में वसुंधरा राजे बीजेपी के लिए जरूरी है या मजबूरी हैं, ऐसे सवाल चर्चा के विषय बने हुए हैं।
सीक्रेट सर्वे की रिपोर्ट का बड़ा असर
दरअसल, बीजेपी ने राजस्थान में करीब एक महीने पहले एक सर्वे कराया था। वो एक सीक्रेट सर्वे था, जिसकी रिपोर्ट भी सीक्रेट ही रखी गई। पार्टी के चंद बड़े नेताओं के बीच ही रिपोर्ट की जानकारी थी। रिपोर्ट में बीजेपी ने चुनावी संभावनाओं का पूरा हिसाब-किताब रखा था। रिपोर्ट में यह लिखा था कि राजस्थान नें बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है। खास बात यह है कि कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी मामूली अंतर से आगे है। इस रिपोर्ट में एक और बड़ी वजह थी कि जिसे देखकर बीजेपी राजस्थान की इलेक्शन स्ट्रेटजी पर पुन: विचार करने और उसमें बड़े परिवर्तन करने को सोचने लगी।
ये रहा बड़ी वजह
रिपोर्ट की एनालाइसिस में यह बात सामने आई कि अगर वसुंधरा को सीएम फेस बनाया जाए तो बीजेपी को बड़ा फायदा हो सकता है, यानी वोट के मामले में बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले सीटों की बढ़त मिल सकती है। वहीं, बीजेपी की रिपोर्ट जैसे ही दिल्ली पहुंचते ही इसका असर दिखने लगा। जो बीजेपी मुख्यमंत्री चेहरा के तौर पर किसी को स्वीकार करने से बच रही थी वो अब मॉडल के तौर पर वसुंधरा का नाम ले रही है।
वसुंधरा को प्रोजेक्ट कर सकती बीजेपी?
बता दें राजस्थान चुनाव के लिए वसुंधरा पॉपुलर लीडर हैं। पॉपुलैरिटी के मामले में सबसे वह किसी कद्दावर नेताओं में कम नहीं हैं। महिला, राजपूत, जाट, गुर्जर और आदिवासी इन सभी वोटों पर उनकी पकड़ है। बीजेपी के परंपरागत ब्राह्मण और बनिया वोटर का भी समर्थन हासिल कर लेती है। 70 साल की वसुंधरा राजे के पास सियासत का भी लंबा अनुभव भी है। अमित शाह रैलियों में संबोधन के दौरान वसुंधरा के शासन को मॉडल के तौर पर भी अब पेश कर रहे हैं और सबसे बड़ी वजह यह है कि वो राजस्थान की 200 में से 60 यानी करीब 1 तिहाई सीटों पर सीधा अकेले असर डाल सकती हैं।
दरअसल, वसुंधरा राजे राजस्थान की जमीनी स्थिति से भी बिल्कुल वाकिफ हैं। यही कारण है कि बीजेपी राजस्थान में फतह करने के लिए पांचवीं बार वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकती है। अगर औपचारिकता के तौर पर ऐलान नहीं भी होता है तो यह तय है कि राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिला तो पार्टी वसुंधरा को सीएम फेस से अनदेखा नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें:-
- नीतीश कुमार के बयान को महिला आयोग की चीफ ने बताया शर्मनाक
- राहुल गांधी ने वरुण गांधी से की मुलाकात, सियासी हलचल बढ़ी
- भारतीय सेना की निगरानी क्षमता होगी दोगुनी, शामिल हुए कुछ खास ड्रोन