Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी का सीएम चेहरा कौन? इस नाम की हो रही जोरदार चर्चा

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan BJP CM Candidate: बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे का नाम घोषित नहीं किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, वसुंधरा राजे सीएम फेस हो सकती हैं। बीजेपी के एक नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी जल्द ही राजस्थान में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में वसुंधरा राजे का नाम घोषित कर सकती है।

बता दें कि अब तक राजस्थान में बीजेपी की रणनीति एकदम अलग थी क्योंकि बीजेपी किसी को सीएम फेस के लिए आगे नहीं कर रही थी। वहीं, चुनाव परिणामों के बाद सीएम चेहरे पर फैसला होने की खबर आ रही थी। लेकिन बीजेपी ने अपनी रणनीति में किस तरह बदलाव किया कि राजस्थान में वसुंधरा राजे बीजेपी के लिए जरूरी है या मजबूरी हैं, ऐसे सवाल चर्चा के विषय बने हुए हैं।

सीक्रेट सर्वे की रिपोर्ट का बड़ा असर

दरअसल, बीजेपी ने राजस्थान में करीब एक महीने पहले एक सर्वे कराया था। वो एक सीक्रेट सर्वे था, जिसकी रिपोर्ट भी सीक्रेट ही रखी गई। पार्टी के चंद बड़े नेताओं के बीच ही रिपोर्ट की जानकारी थी। रिपोर्ट में बीजेपी ने चुनावी संभावनाओं का पूरा हिसाब-किताब रखा था। रिपोर्ट में यह लिखा था कि राजस्थान नें बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है। खास बात यह है कि कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी मामूली अंतर से आगे है। इस रिपोर्ट में एक और बड़ी वजह थी कि जिसे देखकर बीजेपी राजस्थान की इलेक्शन स्ट्रेटजी पर पुन: विचार करने और उसमें बड़े परिवर्तन करने को सोचने लगी।

ये रहा बड़ी वजह

रिपोर्ट की एनालाइसिस में यह बात सामने आई कि अगर वसुंधरा को सीएम फेस बनाया जाए तो बीजेपी को बड़ा फायदा हो सकता है, यानी वोट के मामले में बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले सीटों की बढ़त मिल सकती है। वहीं, बीजेपी की रिपोर्ट जैसे ही दिल्ली पहुंचते ही इसका असर दिखने लगा। जो बीजेपी मुख्यमंत्री चेहरा के तौर पर किसी को स्वीकार करने से बच रही थी वो अब मॉडल के तौर पर वसुंधरा का नाम ले रही है।

वसुंधरा को प्रोजेक्ट कर सकती बीजेपी?

बता दें राजस्थान चुनाव के लिए वसुंधरा पॉपुलर लीडर हैं। पॉपुलैरिटी के मामले में सबसे वह किसी कद्दावर नेताओं में कम नहीं हैं। महिला, राजपूत, जाट, गुर्जर और आदिवासी इन सभी वोटों पर उनकी पकड़ है। बीजेपी के परंपरागत ब्राह्मण और बनिया वोटर का भी समर्थन हासिल कर लेती है। 70 साल की वसुंधरा राजे के पास सियासत का भी लंबा अनुभव भी है। अमित शाह रैलियों में संबोधन के दौरान वसुंधरा के शासन को मॉडल के तौर पर भी अब पेश कर रहे हैं और सबसे बड़ी वजह यह है कि वो राजस्थान की 200 में से 60 यानी करीब 1 तिहाई सीटों पर सीधा अकेले असर डाल सकती हैं।

दरअसल, वसुंधरा राजे राजस्थान की जमीनी स्थिति से भी बिल्कुल वाकिफ हैं। यही कारण है कि बीजेपी राजस्थान में फतह करने के लिए पांचवीं बार वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकती है। अगर औपचारिकता के तौर पर ऐलान नहीं भी होता है तो यह तय है कि राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिला तो पार्टी वसुंधरा को सीएम फेस से अनदेखा नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें:-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

पाली में वसुंधरा राजे के काफिले में हादसा, बाल-बाल बचीं पूर्व मुख्यमंत्री

बाइक सवार को बचाने में पलटी एस्कॉर्ट गाड़ी India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: पाली जिले…

2 minutes ago

MP Crime News: पत्नी और उसके रेप आरोपी से परेशान युवक ने दी जान, वीडियो ने खोला चौकानें वाला राज

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…

3 minutes ago

Sultanpur Rape Case: घर में भी सुरक्षित नहीं बेटियां? 12वीं की छात्रा के साथ बलात्कार, मामला जान दहल जाएगा दिल

India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…

34 minutes ago

लीवर कांड से गरमाया झुंझुनूं, इलाज में लापरवाही का नया मामला

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…

41 minutes ago

PV Sindhu Wedding: शाही अंदाज में परिणय सूत्र में बंधेंगी पीवी सिंधू, जानें कौन-कौन आ रहे मेहमान, क्या हैं खास इंतजाम?

India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…

54 minutes ago