India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की लास्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तीन कैंडिडेट्स के नामों पर मुहर लगी है। बता दें कि राजस्थान के बारी से गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट दिया गया है, तो वहीं बाड़मेर से दीपक कड़वासरा और पचपदरा से अरुण अमराराम चौधरी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने रविवार को उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कीं। बीजेपी अपनी छटी लिस्ट में अब सभी 200 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। मालूम हो कि राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सूची में कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं।
राजस्थान का चुनावी कार्यक्रम
चुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर को जारी की जाएगी। जबकि, सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 9 नवंबर है, जबकि मतदान 25 नवंबर को होगा। राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
इन बड़े नेताओं को मिला टिकट
पहली लिस्ट में बीजेपी ने कई बड़े नेताओं को टिकट दिया है। बीजेपी ने झालरा पाटन सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को टिकट दिया है। जबकि, सतीश पूनिया को अंबेर से उम्मीदवार बनाया गया है। हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाली ज्योति मिर्धा को भी टिकट मिला है। वहीं, नाथद्वारा से से विश्वराज सिंह मेवाड़ को प्रत्याशी बनाया गया है।
Also Read:-
- दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर, इतने दिनों तक जारी रहेगा प्रदूषण…
- दिवाली से पहले इन लोगों को महज 25 रुपये किलो में…
- खतरनाक हुई दिल्ली की हवा, सिर दर्द, आंखों में जलन, गले में…