India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में राज्य में 25 नवंबर को मतदान होने हैं। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवार उतारे हैं तथा प्रदेश इकाई के परामर्श से और नामों की घोषणा की जाएगी।

दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी कहा कि उनकी पार्टी राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही है और कोशिश होगी कि उम्मीदवार इसमें बेहतर प्रदर्शन करें। पार्टी ने जयपुर की हवामहल सीट से जमील खान, सीकर की फतेहपुर से जावेद अली खान और भरतपुर की कामां सीट से इमरान नवाब को उम्मीदवार बनाया है। राज्य में 25 नवंबर को मतदान होगा।

धर्मनिरपेक्षता के चौधरियों का ‘एलीट क्लब’ गठबंधन

आपको बता दें, AIMIM को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि इससे उनकी पार्टी की अहमियत कम नहीं होगी। यह (इंडिया) गठबंधन धर्मनिरपेक्षता के चौधरियों का ‘एलीट क्लब’ है। इस क्लब में बड़े-बड़े लोग बैठते हैं। इसमें हम जैसे लोगों की जरूरत नहीं है और न ही हम इसमें शामिल होने का शौक रखते हैं। हम तो अपना काम करते रहेंगे।

आगे सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के भींचरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के ‘‘निकम्मेपन, उनकी दोहरी नीतियों और झूठे वादों’’ के कारण BJP सत्ता में है। आज अगर BJP सत्ता में है तो अशोक गहलोत और राहुल गांधी की वजह से है. नरेन्द्र मोदी देश के दो-दो बार प्रधानमंत्री बन गए … इनके निकम्मेपन की वजह से, इनकी दोहरी नीतियों और झूठे वादों की वजह से BJP कामयाब हो जाती है।

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस AIMIM को BJP की टीम बताती है जबकि BJP कहती है कि वे आतंकवादी और राष्ट्रविरोधी हैं।

यह भी पढ़ेंः- Israel-Hamas War: हिजबुल्ला की इजरायल को खुली चुनौती, बोले- इस बार जमीनी जंग छिड़ी तबाह कर दूंगा