India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rajasthan News : विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी को दिशा-निर्देश देने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की यह पहली बैठक आज होंगी। वहीं प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर सुबह दस बजे से आहूत की है।
सुबह 10:00 बजे शुरू होगी बैठक
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों और कांग्रेस जिलाध्यक्षगण की संयुक्त बैठक सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर ली जाएगी। बैठक को राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी सचिव और सह प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, अमृता धवन सहित वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। बैठक में अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़े- इजराइल में कार एक्सीडेंट से 12 साल के बच्चे का सिर हो गया धड़ से अलग, डॉक्टरों ने जोड़कर दिखाया चमत्कार