होम / Rajasthan News: राजस्थान में मूर्ति लगाने पर विवाद, आगजनी के साथ पुलिस गाड़ियों पर पथराव

Rajasthan News: राजस्थान में मूर्ति लगाने पर विवाद, आगजनी के साथ पुलिस गाड़ियों पर पथराव

Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 13, 2023, 9:02 am IST

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल हो गया है। स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर आगजनी की। इस दौरान जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची, तो पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव हुआ। जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े, देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

जानें क्या है मामला?

दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है इसको देखते हुए भरतपुर में मूर्ति पॉलिटिक्स शुरू हुई। यहां नदबई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने अंबेडकर की मूर्ति लगाने का ऐलान किया था। वहीं, जाट समाज भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने की मांग कर रहे थे। यह मूर्ति 14 अप्रैल को कुम्हेर चौराहे पर लगाने के आदेश दिए थे।

आगजनी के साथ पुलिस गाड़ियों पर पथराव

मूर्ति दूसरी जगह लगाने की मांग के बीच जाट समाज के लोग बुधवार को विधायक के खिलाफ धरने पर बैठ गए। इसके बाद जाट समाज के लोगों ने चक्का जाम कर दिया और धीरे-धीरे प्रदर्शनकारी उपद्रव करने लगे। इस दौरान यहां आगजनी की गई और जब प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस पहुंची, तो उनकी गाड़ियों पर भी पथराव किया गया। इसके बाद पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े।

मंत्री की भी नहीं मानी गई बात

वहीं, बवाल को देखते हुए कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और तमाम प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन लोगों ने उनकी बात नहीं मानी। बता दें कि विश्वेंद्र सिंह खुद राजपरिवार के सदस्य हैं। इसके बावजूद भी लोगों ने उनका ही विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान जाट समाज के लोगों ने राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की।

तीन चौराहों पर लगनी है मूर्तियां

दरअसल, राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव के होने है। इसी देखते हुए भरतपुर में मूर्ति पॉलिटिक्स शुरू हुई। जहां नदबई विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने तीन चौराहों पर तीन मूर्तियां लगवाने का ऐलान किया। जोगेंद्र सिंह बसपा से चुनाव जीते थे, बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।

किस लिए हुआ विवाद?  

बता दें जो तीन मूर्तियां लगाई जानी हैं, उनमें एक भीमराम अंबेडकर की, दूसरी महाराजा सूरजमल की और तीसरी भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जानी है। भरतपुर देहरा मोड़ से नदबई वाले रास्ते पर बेलारा चौराहे पर जाट समाज के लोग महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित करने की मांग कर रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन वहां भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने का फैसला कर चुका है। इसे लेकर ही विवाद हुआ।

ये भी पढ़ेें: राजस्थान में हुई अंधाधुंध फायरिंग, पुरानी दुश्मनी के चलते 2 की मौत और 4 घायल

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

IPL 2024, CSK VS RR Live Score: राजस्थन रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला-Indianews
CSK vs RR Live Streaming: चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें-Indianews
CSK VS RR: चेन्नई सुपर किंग्स को हरा प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी RR, जानें किसका पलड़ा भारी-Indianews
Viral News: 30 पहले हुई थी मौत, अब परिवार वालों को आया वीडियो कॉल, जानें क्या है पूरा मामला-Indianews
Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता मणिशंकर के बयान परअमित शाह ने किया पलटवार, जानें क्या कहा-Indianews
Covishield Side effects: सरकारी अधिकारियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई, कोविशील्ड के साइड इफेक्ट्स से परेशान माता-पिता ने उठाया बड़ा कदम-Indianews
Zara Hatke Zara Bachke ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, इस दिन फिल्म देख सकेंगे फैंस – Indianews
ADVERTISEMENT