India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के बारे में तो सुना होगा। राजस्थान के नीमकाथाना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर बने एक मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु का 5 लाख के गहनों और नकदी से भरा बैंग एक कुत्ता लेकर भाग गया। मंदिर में दर्शन करने के बाद जब श्रद्धालु ने बैग देखा तो व अपनी जगह से गायब था। शुरुआती में लगा कि कोई चोर उनका बैग लेकर भा गया, लेकिन पुलिस जांच से पता चला की एक कुत्ता उनका बैग लेकर भाग निकला।

श्रद्धालु का बैग गायब

राजस्थान के नीमकाथाना के नरसिंहपुरी स्थित एक मंदिर में एक शख्स अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने आया था। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं ने बैग पास में रख लिया था। इसके बाद वो दर्शन करने लगे। लेकिन जब वापस लौटे तो जगह से उनका बैग गायब था। पुलिस को श्रद्धालुओं ने बताया कि उनके बैग में लगभग 5 लाख के गहने और 6 हजार से अधिक की नकदी थी।

अंग्रेजों के इस देश में तेजी से बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी, चला रहे सरिया कानून, इस संगठन की चिंता से हिल उठी पूरी दुनिया

CCTV से सामने आई सच्चाई

आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मंदिर में लगे CCTV फुटेज को खंगाला तो उनके होश उड़ गए। देखा की एक कुत्ता श्रद्धालुओं का बैग मुंह दबाकर भाग रहा है। पुलिस ने कुत्ते को तलाशा और श्रद्धालुओं का बैग उनको सौंप दिया।