इंडिया न्यूज, Jaipur News। Rajasthan Politics: राजस्थान में नए सीएम को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के घर चल रही बैठक में सीएम अशोक गहलोत कैंप की ओर से बगावत के संकेत मिले है। गहलोत कैंप के विधायकों ने कहा है कि सचिन पायलट को छोड़कर किसी को भी मुख्यमंत्री बना दें, हमें मंजूर है। इस बीच सीएम गहलोत ने संकेत दिया है कि विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव आएगा। फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ा जाएगा। यह आज ही हो सकता है।
गहलोत के मंत्री कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन के समक्ष मांग रख सकते हैं। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर जुटे 56 विधायकों ने सहमति बनाते हुए साफ कर दिया है कि बगावत करके मानेसर जाने वाले विधायकों को छोड़कर किसी को भी मुख्यमंत्री बना दें। गहलोत विधायकों ने इस रुख से साफ कर दिया है कि उन्हें सचिन पायलट की ताजपोशी कतई मंजूर नहीं है।
कांग्रेस के विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत खेमे के विधायक और मंत्रियों का रुख साफ होने के बाद ताजा हालात पर चर्चा के लिए सीएम गहलोत होटल मेरियट पहुंच गए हैं। होटल मेरियट दोनों पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिका अर्जुन खड़गे से ताजा हालात पर चर्चा करेंगे।
वहीं मंत्री धारीवाल के घर पूरी गहलोत कैबिनेट जुटी है। 70 विधायकों के बैठक में पहुंचने की खबर है। मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर कई मंत्री-विधायक जुटे। मंत्री डॉ.महेश जोशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, डॉ.बीडी कल्ला, मंत्री रामलाल जाट, शकुंतला रावत, गोविंद मेघवाल, अशोक चांदना, संयम लोढ़ा, रफीक खान, महादेव सिंह खंडेला, गोपाल मीणा, मंजू मेघवाल, लक्ष्मण मीना, अमीन खान, आलोक बेनीवाल, दीपचंद खैरिया, महेंद्र चौधरी, रोहित बोहरा, जेपी चंदेलिया, नगराज मीना, विनोद चौधरी, मेवाराम जैन, राजेंद्र पारीक, अमित चाचाण, गुरमीत सिंह कुन्नर, प्रीति सिंह, गंगादेवी धारीवाल के आवास पहुंचे।
ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा का पिंजौर में हुआ जोरदार नागरिक अभिनन्दन
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंची विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी की शिकायत, दुकानदारों को सख्त निर्देश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Kantara 2 Teaser Released: 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘कांतारा’ की जबरदस्त सफलता के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती…
India News (इंडिया न्यूज़),Ajmer Hotel Khadim: अजमेर के प्रसिद्ध आरटीडीसी होटल खादिम का नाम…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution Level: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मीडिया में रिपोर्ट्स आई थीं कि यह विवाद हाथापाई में…
Benefits Of Sesame & jaggery For Strong Bones: तिल और गुड़ का यह देसी नुस्खा…