India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan School Winter Holidays: देशभर में सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ती ठंड की वजह से स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान शुरू हो गया है। 23 दिसंबर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान में और भी गिरावट आ गई। IMD ने आने वाले दिनों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई है। इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि IMD ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में 24 दिसंबर से सर्दी तेजी के साथ बढ़ेगी। इसलिए शीतकालीन अवकाश शिक्षा विभाग की शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहने वाला है।

MP News: CAG रिपोर्ट का बड़ा खुलासा, कई गांव अब भी बिजली से वंचित, तीनों विद्युत वितरण कंपनियों पर लगा ये आरोप

इन इलाकों में हुई बारिश

IMD रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में बारिश और घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, जयपुर संभाग में बादल छाए हुए हैं और कई जगहों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।

40 बच्चो की जान खा गए सब्जियों वाले कीड़े…सीटी स्‍कैन में दिखा कीड़ों का ऐसा जमावड़ा, देख डॉक्टरों की भी फटी रह गई आंखें

आने आने वाले दिनों बढ़ेगा सर्दी

बता दें कि 26 दिसंबर से लेकर 27 सितंबर तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है। इसका प्रभाव उदयपुर, कोटा, अजमेर व भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी इलाके में देखने को मिलेगा।