India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: बारिश की वजह से देशभर के मौसम में बड़ा बदलाव आ गया है। राजस्थान के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में ठंड, कोहरे और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। तो वहीं, आने वाले दो दिन एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसकी वजह कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में होगी बारिश
IMD ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 से लेकर 27 दिसंबर तक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते उदयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। आने वाले हफ्ते में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से ऊपर दर्ज हो सकता है।
Delhi Politics: ‘महिला सम्मान योजना’ पर BJP ने उठाए सवाल! AAP पर लगाए धोखे के आरोप
2 दिन का अलर्ट जारी
IMD की रिपोर्ट अनुसार, 27 तारीख से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोड़गढ़, दौसा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, नागौर और पाली में ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। बाकी के कुछ इलाकों में हल्कि बारिश हो सकती है।