INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) Parliament Building Inauguration: 28 मई को होने वाले नए संसद के उद्घाटन समारोह को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का बड़ा बयान समाने आया है। भाजपा नेता ने कहा है कि’ भारत को पहली संसद मिल रही जो अंग्रेजों द्वारा नहीं बनाई गई, जो भारत के लोकतंत्र का प्रतीक है, उसका जब उद्घाटन हो रहा उस समय विपक्षी दल उस कार्यक्रम से बाहर रहने का सोच रहे हैं। कौन सांसद उस पहली भारतीय संसद के जश्न में शामिल नहीं होना चाहेंगे जो भारत के इतिहास में अंग्रेजों द्वारा नहीं बनाई गई। मैं मानता हूं कि यह क्षुद्र राजनीति है।

नेहरू ने सेंगोल को बनाया ‘वॉकिंग स्टिक’

संगोल पर बैन देते हुए राजीव ने कहा ‘कांग्रेस सरकार ने यह सच देश से छुपाया। हमने कभी अपने स्कूल में सेंगोल के बारे में नहीं पढ़ा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को यह दिया गया। यह कम नहीं था कि उन्होंने इसको एक ‘वॉकिंग स्टिक’ का लेबल दिया। क्या वह अपने गहरे सांस्कृती से शर्मिंदा थे और क्या तभी से तुष्टिकरण की शुरूआत हो चुकी थी? मुझे खशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे फिर से खोज कर निकाला।

20 दल कर रहे पीएम द्वारा नए संसद का उद्घाटन किए जाने का बहिष्कार

बता दें, पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने वाले हैं। कांग्रेस सहित कुल 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के बिना भवन का उद्घाटन करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय “राष्ट्रपति का अपमान करना है और संविधान का उल्लंघन करता है”।

also read ; http://ये देश की संसद है किसी व्यक्ति की संसद नहीं है, एक व्यक्ति की संसद तो आपने बना दिया ; मीनाक्षी लेखी