इंडिया न्यूज़(दिल्ली): भारत सरकार के अग्निपथ योजना से भर्ती होने वालो अग्निवीरो के लिए भारत सरकार ने बड़ा ऐलान किया है,अग्निवीरो को रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में दस प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा,यह ऐलान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया, चार साल की नौकरी के बाद अग्निवीरो को उनकी पात्रता के अनुसार रक्षा मंत्रालय की नौकरी में यह आरक्षण दिया जाएगा, इसके अलावा भारतीय तट रक्षक बल की नौकरियों में भी अग्निवीरो को दस प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। रक्षा छेत्र के 16 सार्वजनिक उपक्रमों में भी अग्निवीरो को दस प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही अग्निवीरो को केंद्रीय सुरक्षा बलो और असम राइफल्स में दस प्रतिशत के आरक्षण का ऐलान कर चुका है.
जब से केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया तब से इसके कई प्रावधानों को लेकर देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है,कई राज्यों में हिंसा और आगजनी की घटनाए हुए है ,केंद्र सरकार का प्रयास है की इन कदमो से देश के युवाओ में सरकार के प्रति विश्वास जगाया जाए और उन्हें अग्निपथ योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्शाहित किया जा सके.