इंडिया न्यूज, Jammu News। Rajnath Singh : रविवार को अपने जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर का हिस्सा भारत का है और भारत का रहेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पर बुरी नजर डालने वाला कोई भी हो भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि कोई युद्ध हुआ तो भारत विजेता बनकर उभरेगा।
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पहुंचे थे एक कार्यक्रम में
बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यहां कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि अगर किसी विदेशी ताकत ने हम पर बुरी नजर डाली और युद्ध हुआ तो हम विजयी होंगे।
सशस्त्र बल सभी चुनौतियों का सामना करने को तैयार
भारत ने 1947 के बाद से सभी युद्धों में पाकिस्तान को हराया। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल भविष्य की सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन के साथ युद्ध के दौरान जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी सेना के साथ खड़े रहे।
अनेकों बार जंग का मैदान बना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
वहीं रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्र के हितों की रक्षा करना है और इसने एक आत्मनिर्भर रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए कई कदम उठाए, जो भविष्य के सभी प्रकार के युद्धों से लड़ने के लिए सशस्त्र बलों को रणनीतिक रूप से अहम स्वदेशी हथियार और उपकरण प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से जम्मू और कश्मीर और लद्दाख का पूरा क्षेत्र 1948, 1962, 1965, 1971 और 1999 के युद्धों के दौरान जंग का मैदान बन गया था।
बाबा अमरनाथ इस ओर तो शक्ति स्वरूपा शारदा उस पार कैसे
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में शारदा पीठ, जिसमें हिंदू देवी सरस्वती के मंदिर के अवशेष हैं और जिन्हें शारदा भी कहा जाता है, का जिक्र किया। सिंह ने कहा कि शिव स्वरूप अमरनाथ जम्मू-कश्मीर के इस तरफ रहें और पीओजेके की तरफ शक्ति स्वरूप शारदा रहें, यह कैसे हो सकता है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : भाजपा नेता रश्मिकांत वसावा का वीडियो वायरल, देना पड़ा इस्तीफा, जानें क्या है मामला?
ये भी पढ़े : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले-निष्ठावान नागरिक ही देश के निर्माता, कार्यकाल के यादगार पलों को किया याद
ये भी पढ़े : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं की संयुक्त थिएटर कमान स्थापित करने का ऐलान किया
ये भी पढ़े : दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का चौथा केस, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, ये बरतें सावधानी…
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube