India News (इंडिया न्यूज़),Rakhi Sawant, दिल्ली:  टीवी की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से बीते दिनों चोरी चुपके से शादी कर ली थी, और शादी के बाद से लगातार राखी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में बनी हुई थी। और अब एक बार फिर से राखी आदिल खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर सु्र्खियां बटोर रही है।

आदिल के फोन से डर गई राखी

दरअसल बता दें, हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें राखी पैपराजीयों से आदिल खान के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘आदिल का अभी फोन था, जेल से आया था। मैंने कहा फटाफट जेल से बाहर आओ और मुझे तलाक दो। वो कहता है कि मुझे माफ कर दो मैं तलाक नहीं दूंगा। मैंने कहा अब तो नहीं, आपने मेरी जिंदगी खराब कर दी है। आपका कोई भरोसा नहीं है। भरोसा नहीं है अब दुबारा। मैं थोड़ी डर गई हूं।

जो लोग जज करते हैं ये अगर उनकी बहन के साथ होता तो। अगर इस बार मैंने माफ किया तो मेरी जान को खतरा है।’ वही सोशल मीडिया यूजर्स राखी के इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा,” राखी के इन बातों से साफ है कि वो आदिल को माफ नहीं करेंगी और वो तलाक लेकर ही मानेंगी”

राखी का वायरल वीडियो देखें

बता दें, राखी ने पति आदिल खान पर घरेलू हिंसा, पैसे हड़पने के साथ-साथ धोखा देने का आरोप लगाया है।

Also Read: अनुष्का को विराट कोहली ने अनदेखी पिक्चर्स  शेयर कर इस खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मेरा…