अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का गर्भगृह राजस्थान के कारीगर बना रहे हैं गर्भगृह को प्रदेश के मकराना के संगमरमर पत्थरों से तैयार किया जा रहा है जिसका ठेका आर्किटेक्ट जियाउल उस्मानी कंपनी को दिया गया है और रमजान सेठ पत्थरों को तराश रहे है।
क्या है गर्भगृह की खासियत?
कुल 440 वर्गफीट का होगा गर्भगृह, ऊंचाई 16 फीट गर्भगृह के नक्शे के अनुसार, यह सफेद दूधिया मार्बल का होगा कुल जगह 440 वर्गफीट होगी ऊंचाई 16 फीट रहेगी उसके ऊपर कलश स्थापित किया जाएगा सभी को मिलाकर यह तीन मंजिला गर्भगृह बनाया जाएगा जिस जगह रामलला का सिंहासन बनेगा और भगवान राम की विशाल मूर्ति स्थापित की जाएगी।
अब तक कितने पत्थर भेजे जा चुके हैं अयोध्या?
मकराना की अलग-अलग कार्यशालाओं से अब तक 7,000 घनफीट पत्थर तैयार कर अयोध्या भेजे गए हैं इनमें पिलर, दरवाजों की चौखट, बीम और फर्श का पत्थर शामिल है. ताज महल से भी बेहतरीन मार्बल उच्च क्वॉलिटी के मार्बल जो कभी भी पीले नहीं होंगे को अयोध्या भेजा जा चुका है।
यह मंदिर जीवन भर अपनी सफेद चमक बिखेरता रहेगा और इसमें कभी भी पीलापन नहीं आएगा पत्थर की दूसरी खूबसूरती यह है कि इस पर जितने लोग चलेंगे, हाथ लगाएंगे, कपड़े से साफ किया जाएगा या पानी से धोया जाएगा, जिससे ये निकरता ही जाएगा।
ये भी पढ़े- Astrology Tips: इस शनिवार बनेगा शनि देव को प्रसन्न करने का अहम संयोग, इस राशि पर बरसेगी कृपा