India News, (इंडिया न्यूज), Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। इस महामहोत्सव में आने के लिए दुनिया भर के लोगों को न्योता भेजा गया है। वहीं बुधवार कांग्रेस की ओर से इस न्योते को ठुकरा दिया गया। इस न्योता को ठुकराते हुए उन्होंने इस कार्यक्रम को आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम बताया। वहीं बीजेपी की ओर से उनके न्योता ठुकराने पर आज (गुरुवार) एक पोस्ट शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट
पोस्ट शेयर करते हुए बीजेपी की आधारिक सोशल मीडिया साइट पर लिखा गया कि “पहचानिए, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के न्योते को ठुकराने वाले सनातन विरोधियों के चेहरे।” शेयर किए गए पोस्ट में विपक्षी गठबंधन के कई नेताओं की तस्वीरें हैं जिन्होंने निमंत्रण को ठुकरा दिया। बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह में कांग्रेस पार्टी की ओर से सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी के शामिल नहीं होने ख़बर है। इनके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी नहीं आने की संभावना है। वहीं सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने भी न्योता नकारा है।
यह उनका व्यक्तिगत विषय
कांग्रेस पार्टी के इस फैसले की जानकारी देते हुए जयराम रमेश ने एक लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि “भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं। धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता आया है। लेकिन बीजेपी और आरएसएस ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है।”
Also Read:
- Charminar Express Incident: तेलंगाना में चारमीनार एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, घटना में पांच लोग घायल
- UP News: मदरसा शिक्षकों के लिए बुरी खबर, केंद्र के फैसले के बाद प्रदेश सरकार ने रोका मानदेय
- UP News: मदरसा शिक्षकों के लिए बुरी खबर, केंद्र के फैसले के बाद प्रदेश सरकार ने रोका मानदेय