India News, (इंडिया न्यूज), Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। इस महामहोत्सव में आने के लिए दुनिया भर के लोगों को न्योता भेजा गया है। वहीं बुधवार कांग्रेस की ओर से इस न्योते को ठुकरा दिया गया। इस न्योता को ठुकराते हुए उन्होंने इस कार्यक्रम को आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम बताया। वहीं बीजेपी की ओर से उनके न्योता ठुकराने पर आज (गुरुवार) एक पोस्ट शेयर किया गया है।
पोस्ट शेयर करते हुए बीजेपी की आधारिक सोशल मीडिया साइट पर लिखा गया कि “पहचानिए, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के न्योते को ठुकराने वाले सनातन विरोधियों के चेहरे।” शेयर किए गए पोस्ट में विपक्षी गठबंधन के कई नेताओं की तस्वीरें हैं जिन्होंने निमंत्रण को ठुकरा दिया। बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह में कांग्रेस पार्टी की ओर से सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी के शामिल नहीं होने ख़बर है। इनके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी नहीं आने की संभावना है। वहीं सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने भी न्योता नकारा है।
कांग्रेस पार्टी के इस फैसले की जानकारी देते हुए जयराम रमेश ने एक लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि “भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं। धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता आया है। लेकिन बीजेपी और आरएसएस ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है।”
Also Read:
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…