India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आजीवन सैलरी देने का निर्णय लिया है। 87 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास बीते 34 साल से रामजन्मभूमि में मुख्य पुजारी के तौर पर सेवा दे रहे हैं। उनकी सेवा को सम्मानित करते हुए ट्रस्ट ने यह अहम फैसला लिया है।
राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सत्येंद्र दास को अब किसी मंदिर संबंधित कार्य से मुक्त किया जाएगा, लेकिन वे अपनी इच्छा अनुसार कभी भी मंदिर आकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं। यह निर्णय 25 नवंबर को हुई ट्रस्ट की बैठक में लिया गया, जहां सभी सदस्यों ने आचार्य सत्येंद्र दास को आजीवन वेतन देने पर अपनी सहमति जताई।
आचार्य सत्येंद्र दास ने 1 मार्च 1992 से राम जन्मभूमि में पूजा अर्चना की शुरुआत की थी। शुरुआती दिनों में उनकी सैलरी महज 100 रुपये प्रति माह थी, लेकिन अब यह बढ़कर 38,500 रुपये प्रति माह हो गई है। राम मंदिर में वर्तमान में 14 पुजारी तैनात हैं, जिनमें सत्येंद्र दास मुख्य पुजारी हैं।
Chhattisgarh News: सुरक्षाबल को मिली बड़ी कामयाबी, 1 महिला समेत 5 नक्सली गिरफ्तार, लाखों का था इनाम
आचार्य सत्येंद्र दास को संस्कृत के प्रकांड विद्वान के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 1975 में संस्कृत में आचार्य की डिग्री प्राप्त की थी और 1976 में अयोध्या के संस्कृत महाविद्यालय में सहायक अध्यापक के तौर पर जॉइन किया था। अब, उन्हें उनके योगदान के लिए आजीवन सैलरी का सम्मान दिया जा रहा है।