India News ( इंडिया न्यूज), Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस बात की जानकारी श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है।

  • 22 जनवरी 2024 को होगी प्राण प्रतिष्ठा
  • पीएम मोदी प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में रहेंगे

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

उन्होंने बताया कि जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी उनसे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अयोध्या आने का न्यौता दिया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि “जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे Ram Mandir  में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।”

महासचिव ने दी जानकारी

वहीं पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए कहा कि “श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के टस्ट्री पेजावर मट्ठ के पूज्य स्वामी मध्वाचार्य, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पुणे निवासी गोविंद देव गिरी जी महाराज, रामजन्म मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, के साथ मैं महामंत्री चंपत राय आज पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। हमने उन्हें अयोध्या पाधकर बन रहे नए मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अपने करकमलों से करने का निवेदन किया। प्रसन्नता की बात है कि उन्होंने हमारा निवेदन स्वीकार किया है। वह प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 निश्चित हो गई।”

ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार

Also Read: