India News(इंडिया न्यूज), Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन समारोह मे महज कुछ घंटे का समय बचा है। बता दें कि बीते शनिवार (19 जनवरी) को एक युवक ने राम मंदिर को “उड़ाने” की धमकी दी थी। अब इस मामले में बिहार पुलिस ने एक 21 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अररिया के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फोन करने वाले की पहचान इंतेखाब आलम के रूप में हुई है। उसे शनिवार की देर रात पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कलियागंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
सिंह ने बताया कि “उस व्यक्ति ने 19 जनवरी को 112 नंबर डायल किया था। जिस नंबर पर नागरिक आपातकालीन सहायता मांग सकते हैं। उसने दावा किया कि उसका नाम छोटा शकील है। वह दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी है। आलम ने फोन पर कहा कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर को उड़ा देगा। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन वह मानसिक रूप से अस्थिर लगता है।”
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि “मुद्दे की संवेदनशीलता” को देखते हुए पलासी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि “जिस मोबाइल नंबर से उसने कॉल किया था वह उसके पिता के नाम पर पंजीकृत पाया गया, ”
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंच साझा करेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा समारोह में 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है।
Also Read:-
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…