इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से दूसरी रामायण सर्किट रेल यात्रा 24 अगस्त से शुरू होगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यात्रा देश की राजधानी दिल्ली स्थित सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। उन्नीस रात और 20 दिन में यात्रा पूरी होगी।
भगवान श्री राम से जुड़े स्थलों का दर्शन करवाएगी ट्रेन
अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन भगवान श्री राम से जुड़े स्थलों जैसे जनकपुर, अयोध्या, प्रयागराज, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, चित्रकूट, रामेश्वरम, कांचीपुरम, नासिक, हंपी और भद्रचलम का दर्शन कराएगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे होंगे और 600 यात्रियों के शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ सफर की सुविधा मिलेगी।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज 84 हजार रुपए में
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 84 हजार रुपए होगा। इसके अलावा दो से तीन लोगों के साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 73500 रुपए प्रति व्यक्ति होगी। वहीं एक बच्चे के लिए पैकेज 67,200 रुपए का होगा।
पहले 100 लोगों की बुकिंग करवाने पर 10 फीसदी छूट
अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी पहले 100 यात्रियों की बुकिंग पर 10 फीसदी डिस्काउंट भी दे रहा है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि यात्रा का भुगतान किस्तों पर तीन से लेकर 36 महीने में किया जा सकता है। प्रति माह प्रति व्यक्ति 2690 रुपए किस्त होगी।
इन स्टेशनों पर होगी बोर्डिंग की सुविधा
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार भारत गौरव ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली-सफदरजंग के बाद गाजियाबाद फिर अलीगढ़, टूंडला, कानपुर और यूपी की राजधानी लखनऊ से होगी। बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय व वेबसाइट से करवाई जा सकती है।
ये भी पढ़े : पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, यूपी में हुई झमाझम बारिश
ये भी पढ़े : देश में कोरोना के नए मामले 18,378
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube