पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार उनको उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रमीज राजा लगातार अपने बयानों के कारण विवादों में थे, इस बीच ये कड़ा एक्शन लिया गया है.
सूत्रों के अनुसार अब जब रमीज राजा को PCB के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है तो उनकी जगह नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीसीबी की इस नई नियुक्ति पर मुहर लगा दी है.
बता दें पिछले कुछ दिनों से लगातार इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि रमीज राजा को उनके पद से बर्खास्त किया जा सकता है. हालांकि बार-बार उन्होंने इन खबरों का खंडन किया, यहां तक कि रमीज राजा ने पीसीबी के अधिकारियों से भी कहा था कि सरकार की ओर से उन्हें पद पर बरकरार रहने की मंजूरी मिल गई है.