इंडिया न्यूज़ : पुरे देश में आज हर्षोउल्लास से रामनवमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में हर वर्ष की भांति सीएम योगी अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा -अर्चना की। पूजा -अर्चना के साथ यहां पर सीएम ने कन्या पूजन किया और चैत्र नवरात्रि में लगने वाले मेले में हिस्सा भी लिया। बता दें, सीएम योगी उत्तरप्रदेश सूबे मुखिया होने के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर भी है। ऐसे में गोरक्षपीठाधीश्वर होने के नाते सीएम योगी अपने दायित्व को निभाने गोरखपुर पहुंचे।
बता दें, हर वर्ष की भांति चैत्र नवरात्र के नवमी के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ एक अलग अंदाज में नजर आते हैं और एक-एक कन्याओं का पांव पखार कर उनके पैर को पोछ कर उन्हें तिलक लगाते हैं, फिर चुन्नी ओढ़ा कर उन्हें दक्षिणा देते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ सीएम योगी के कन्यापूजन में जितनी भी कन्या आई हुई थी। सीएम ने उन्हें अपने मौजूदगी में भोजन करा कर और एक एक कन्या के पास जाकर उनसे पूछते हुए उन्हें भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आए।
बता दें, पूजा -अर्चना और कन्या भोज के बाद रामनवमी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे देश और प्रदेश वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि मां से यही कामना करता हूं कि प्रदेश वासी हमेशा खुशहाल रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सरकार काम कर रही है और सभी योजनाओं का लाभ एक एक लाभार्थियों को मिल रहा है इसको लेकर लगातार वह प्रयत्नशील हैं।
बता दें, गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने शक्ति -आराधना करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि धर्म को हम उपासना विधि मानने की कोशिश न करें। उपासना विधि किसी एक विशिष्ट पद्धति को लेकर उसके प्रति आग्रही बनाती है, वहीं धर्म एक व्यापक अवधारणा है जो हमें कर्तव्य, सदाचार व नैतिक मूल्यों से जोड़ते हुए सन्मार्ग पर चलकर एक रचनात्मक प्रवृत्ति की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था सुनिश्चित की है कि वासंतिक नवरात्रि के अवसर पर देव मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ व रामनवमी के अवसर पर अखंड रामायण का पाठ हो, यह कार्यक्रम सभी जनपदों में आयोजित हुए हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…