इंडिया न्यूज:( Ranbir Kapoor) इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई बॉलीवुड किंग खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली अधिकतर फिल्में जैसे की अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ और कार्तिक की ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही हुई है। लेकिन इन सब के बीच होली पर यानी 8 मार्च को रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद हिट साबित हो रही है। इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन बड़े पर्दे पर अच्छी कमाई की है। जिसके बाद इस फिल्म के एक्टर यानी रणबीर कपूर अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं।
एनिमल की कहानी सुन डर गए थे रणबीर कपूर
दरअसल, साउथ एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना के साथ रणबीर अगस्त में रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हो गए हैं। वहीं इन सब के बीच रणबीर ‘एनिमल’ के गुड टाइम्स संग को लेकर मीडिया से खुलकर बात की है। एक्टर ने बताया जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो वो डर गए थे। उन्होंने कहा कि मैं वॉशरूम चला गया था और मैंने खुद को शीशे में देखा। मैं इससे पहले किसी भी कहानी के किरदार से नहीं डरा था।
रश्मिका ने शेयर किया था फिल्म का फर्स्ट लुक
बता दें, जैसा कि आप जानते हैं कि रणबीर कपूर इंस्टाग्राम पर नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म के पोस्टर को उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरी में नए साल पर शेयर किया था। रणबीर इस पोस्टर में बहुत ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं, रणबीर के इंटेंस अवतार को देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं रश्मिका के इस पोस्टर को आलिया भट्ट और अनिल कपूर ने भी अपने फैंस के साथ शेयर किया था। 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है, जिसे हिंदी के साथ–साथ तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज़ किया जाएगा।
Also Read: जर्मनी के हैम्बर्ग शहर के एक चर्च में अंधाधुंग फायरिंग, सात की मौत आठ घायल