India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rape in UK: ब्रिटेन में भारतीय छात्रा को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि छात्र ने नशे में धुत महिला के साथ घटना को अंजाम दिया। बलात्कार से पहले आरोपी का महिला को अपने कमरे में ले जाने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। इस वीडियो को सुनवाई के दौरान अदालत में चलाया गया।20 वर्षीय प्रीत विकल पर आरोप है कि वह पिछले साल जून में यूके के कार्डिफ में अपने फ्लैट में नशे में धुत महिला को ले गया। जिसके बाद उसने नशे में धुत महिला के साथ बलात्कार किया।

छात्र ने कबूला जुर्म

आरोपी ने खुद बलात्कार की बात स्वीकार की है। जिसके बाद उसे छह साल और नौ महीने की सजा सुनाई गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय मूल का छात्र इंजीनियरिंग कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त पीड़ित ने बेहद शराब पी रखी थी, ऐसे में आरोपी ने उसका फायदा उठाया। दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे, शराब के नशे में पीड़िता जब क्लब से बाहर निकली। तब घात लगाए आरोपी ने युवती को बहला फुसला कर अपनी बातों में फंसाया।

वीडियो हुआ वायरल

अदालत में चलाए गए सीसीटीवी फुटेज में प्रीत को सुबह करीब 4 बजे पीड़िता को अपनी बाहों में और बाद में अपने कंधों पर ले जाते हुए दिखाया गया है। वहीं अब इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।